शिमला:डाक विभाग शिमला की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रह फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन हिमाचल व पंजाब के 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्पॉट पेंटिंग पिटीशन का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई. इसमें 153 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है.
इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले छ प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएगें. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन शिमला के ऐतिहासिक माल रोड स्थित प्रधान डाकघर में इस फिलेटली प्रदर्शनी के संचालन के लिए विशेष रूप से मंच तैयार किया गया है.
तैयार किए गए मंच से टेक्नोलॉजी डाक सेवा बोर्ड भारत सरकार स्मिता कुमार ने हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला व जिला चंबा में 4395 मीटर की उंचाई पर स्थित एक पहाड़ी दर्रे साच पर एक विशेष आवरण जारी किया.