हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'खेलों में नहीं होगा राजनीतिक दखल, खेल एसोसिएशन में खिलाड़ियों को ही मिलेगा प्रतिनिधित्व' - हिमाचल के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खेलों में राजनीतिक दखल न हो. वहीं, खेल एसोसिएशन में खिलाड़ियों को ही प्रतिनिधित्व मिले. खेल संघों में खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके, इसको लेकर कानून में प्रावधान की जरूरत पड़ी तो उस पर भी निर्णय लिया जायेगा. ये बात हिमाचल के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही है. पढे़ं पूरी खबर...

खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह.
खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

By

Published : Jan 16, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 6:05 AM IST

खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

शिमला: युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खेलों में राजनीतिक दखल न हो. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खेल एसोसिएशन में खिलाड़ियों को ही प्रतिनिधित्व मिले. खेलों का राजनीतिकरण न हो, इसे भी सुनिश्चित किया जायेगा. खेल संघों में खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले इसको लेकर कानून में प्रावधान की जरूरत पड़ी तो मुख्य्मंत्री के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के मकसद से कुछ लोग खेल संघों में आते हैं, लेकिन मंशा पूरी होने पर खेल को छोड़ देते हैं. इसलिए खेलों में किसी भी तरह की राजनीति न हो, इसे प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में इसको लेकर कानून में संशोधन के लिए भी मुख्य्मंत्री की राय के बाद निर्णय लिया जाएगा. वहीं, प्रदेश की खेल नीति का भी अध्ययन कर जरुरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों को ओलंपियाड करवाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग खेल गतिविधियों को करवाया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवा आज नशे की तरफ जा रहें हैं और बेरोजगारी भी लगातर बढ़ रही है, जिसके कारण युवा आत्महत्या भी कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों की तरफ ले जाने के लिए प्रयास करेगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धा किस तरह से आयोजित की जाए, इसको लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और एक पूरा रोड मैप तैयार किया गया है. जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अरुण पटियाल मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव, यशपाल शर्मा चंडीगढ़ में मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त

Last Updated : Jan 17, 2023, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details