शिमला:हिमाचल युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सितंबर-अक्टूबर माह में ग्रामीण ओलंपियाड का आयोजन करेगा, जिसमें 40 हजार युवा हिस्सा लेंगे. इसको लेकर आज खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभिन्न खेल संघों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीण ओलंपियाड के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. साथ ही खेलों से संबंध कई विषयों को लेकर भी विचार विमर्श भी किया गया. बैठक के बाद विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
ब्लॉक स्तर पर होगा ग्रामीण ओलंपियाड: विक्रमादित्य सिंह ने कहा ग्रामीण ओलंपियाड ब्लॉक स्तर पर होगा. इसके बाद जिला और राज्य स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा. इसमें ग्रामीण खेलों को शामिल किया जाएगा, जिसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा सरकार हिमाचल में खेलों के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए लोगों का सहयोग लेगी. इसके लिए जहां कंपनियों से सीएसआर के माध्यम से फंडिंग कराई जाएगी.
एक योजना अपनों के नाम:उन्होंने कहा वहीं ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान व अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए एक योजना अपनों के नाम शुरू करने जा रही है. एक योजना अपनों के नाम के तहत कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम खेल मैदान बनाने के लिए वित्तीय मदद कर सकेगा. यह मैदान सरकार का होगा और इसको बनाने के लिए लोग फंड दे सकेंगे, इसके बदले वहां पर वे लोग अपनों का नाम डिस्पले कर सकेंगे.
कॉरपोरेट हाउस से विशेष गेम अडॉप्ट करने का आग्रह:मंत्रीविक्रमादित्य सिंह ने कहा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक घरानों का भी सहयोग लेगी. हर घराने से एक खेल को अडॉप्ट करने के लिए पेशकश की जाएगी. इसके तहत एक घराना एक खेल के लिए सीएसआर फंड के तहत धन उपलब्ध कराएगा.