हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला शिमला में खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा, 75 करोड़ की लागत से बनेंगे स्टेडियम - himachal pradesh news

खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल सुन्नी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया वहीं, उन्होंने कहा कि जिला शिमला में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 75 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्टेडियमों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर खिलाड़ियों को सौंपा जाएगा. (annual function of GSSS Sunni) (sports minister Vikramaditya Singh)

sports minister Vikramaditya Singh
sports minister Vikramaditya Singh

By

Published : Feb 13, 2023, 6:04 PM IST

शिमला: लोक निर्माण मंत्री और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि जिला शिमला में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 75 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्टेडियमों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर खिलाड़ियों को सौंपा जाएगा. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल सुन्नी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बहुउद्देशीय कटासनी स्टेडियम 54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहा है, जबकि सरस्वती नगर में 12 करोड़ रुपये की लागत से एथलेटिक ट्रैक और रामपुर के दत्तनगर में स्पोर्टस छात्रावास व बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम 9 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हो रहा है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल सुन्नी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों स्वीकृत: खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीण व चनावग के भवनों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए 2-2 करोड़ रुपये प्रत्येक विद्यालय को स्वीकृत किए गए हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत शिमला ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, रख-रखाव व मुरम्मत कार्यों के लिए 103 करोड़ रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्राप्त हुई है. सुन्नी क्षेत्र में पेयजल योजना की वृद्धि के लिए 25 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि के बजट का प्रावधान किया गया है, जिससे सुन्नी के साथ-साथ घरयाणा, रियोग और शकरोड़ी पंचायतों के लोगों को भी लाभ मिलेगा.

खेल मंत्री ने कहा कि जिला शिमला में खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश:खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण को शिमला ग्रामीण क्षेत्र में जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि उसका कार्य आने वाले समय में आरंभ किया जा सके. उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी के नए भवन के निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त हुआ है.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया

मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तरत सभी क्षेत्रों का करेंगे दौरा:लोक निर्माण मंत्री और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने कहा कि मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों व कस्बों का दौरा कर इस क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के साथ-साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र की जनता के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा इस क्षेत्र में उन्नति, प्रगति और विकास की अविरल धारा बहाई गई थी, उसकी निरंतरता को बनाए रखने के लिए वह कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वो प्रदेश व क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा के सकारात्मक प्रयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सुदृढ़ किया जाएगा. युवा रोजगार प्राप्त कर स्वावलंबी बने, इस दृष्टि से भी युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया:खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर विद्यालय के वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 सत्र के दौरान शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने स्कूल पत्रिका का विमोचन भी किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल प्रदेश अपितु देश में भी नाम रोशन किया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक सोहन लाल, जिला परिषद सदस्य चुनी लाल, अध्यक्ष नगर परिषद सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामा देवी सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक 16 फरवरी को, बजट सत्र को लेकर होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details