हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला खेल परिसर में जूडो प्रतियोगिता संपन्न, रोहड़ू की कृतिका ने झटका पहला स्थान

राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है. प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जूडो प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि के रुप में शिमला के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी विनोद कुमार ने शिरकत की.

Judo Championship
जूडो चैंपियनशिप

By

Published : Feb 13, 2021, 12:54 PM IST

शिमला:इंदिरा गांधी खेल परिसर में चल रही जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी है. प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. बता दें कि कोरोना की वजह से काफी समय से खेल गतिविधियां बंद थी, लेकिन अब धीरे धीरे सब कुछ शुरू हो रहा है.

48 किलोग्राम मुकाबले में कृतिका ने मारी बाजी

48 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में पहले स्थान पर कृतिका और दूसरे स्थान पर यामिनी रही. 40 किलोग्राम मुकाबले में आहना पहले स्थान पर और निकिता दूसरे स्थान पर रही. 52 किलोग्राम मुकाबले में गुंजन पहले स्थान पर और प्रियंका दूसरे स्थान पर रही. 70 किलोग्राम मुकाबले में मेघा पहले और प्रियंका दूसरे स्थान पर रही. 60 किलोग्राम मुकाबले में हर्दियांश ठाकुर पहले और मुकुल दूसरे स्थान पर रहे. 48 किलोग्राम मुकाबले में रुचिका पहले स्थान पर मंजू दूसरे स्थान पर रही.

जूडो चैंपियनशिप

खेल प्रतियोगिताएं शुरू होने से प्रतिभागी बेहद खुश

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई रोहड़ू की कृतिका ने बताया कि कोरोना की वजह से सभी खेल गतिविधियां बंद थी जिसकी वजह से प्रेक्टिस भी बंद हो गयी थी. लेकिन अब सब शुरू हो रहा है. खेल प्रतियोगिताएं होने लगी है इससे हमें बहुत खुशी मिली है.

11 से 15 मार्च तक खेल परिसर में होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

हिमाचल जूडो संघ के टेक्निकल सेक्टरी डीएस चंदेल ने कहा कि धीरे धीरे सारी गतिविधियां शुरू होने लगी हैं. पिछले एक साल में बच्चों को नुकसान तो काफी हुआ क्योंकि बच्चे ट्रेनिंग सेंटर नहीं जा पाए. उन्होंने बताया कि अगले महीने 11 से 15 मार्च तक खेल परिसर में ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सावधान! महिला की एक गलती और खाते से एक लाख रुपये गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details