शिमला: राजधानी शिमला के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. गुरुवार से इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला को खोल दिया गया है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला को भी बंद किया गया था. इस दौरान जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के जो खिलाड़ी यहां पर कोचिंग लेने आ रहे थे, उन्हें विभाग के कोच ऑनलाइन कोचिंग दे रहे थे, लेकिन अब खिलाड़ी खेल परिसर में आकर प्रशिक्षण ले सकेंगे. खेल विभाग ने इसके लिए एसओपी तैयार कर दी है. इसके तहत खेल परिसर में कोचिंग के लिए आने से पहले खिलाड़ियों को स्वजनों का अनुमति पत्र लाना आवश्यक होगा.
युवा सेवा एवं खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश हमें प्राप्त हो चुके हैं. शिमला की तरह बाकी सभी जगह खेल परिसर खोल दिए गए हैं. इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में एडमिशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई है. खेल मंत्रालय के आदेशानुसार खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं.