हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिपो में लोगों को बेचा जा रहा खराब राशन,  मामला सामने आने पर सतर्क हुआ विभाग - Himachal news

शिमला के विकासनगर राशन डिपो में खराब आटे-चावल सप्लाई करने का मामला सामने आया है. राशन में कीड़े मिलने से लोगों में हाहाकार मच गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 8, 2019, 7:02 PM IST

शिमला: शहर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग खिलवाड़ कर रहा है. शिमला के राशन डिपो में खराब चावल और आटे की सप्लाई का मामला सामने आया है. राशन में कीड़े मिलने से लोगों में हाहाकार मच गया है.

मामला विकासनगर का है, जहां सरकारी राशन डिपो में इस माह जो चावल और आटे की सप्लाई आई है वो पूरी तरह से खराब है. डिपो संचालक भी खराब राशन को लोगों को सप्लाई कर रहा. संचालक ने विभाग को खराब राशन की शिकायत तक नहीं की.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग के सामने जब मामला लाया गया तो डिपो में आटे-चावल के सेम्पल लेकर विभाग ने राशन सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि शिमला जिला के अन्य हिस्सों में भी पहले भी खराब आटे की सप्लाई के मामले सामने आ चुके हैं.

जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन ने कहा कि इस तरह की अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन संबंधित डिपो में सेम्पल लेने के लिए टीम भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर राशन डिपो में खराब राशन की सप्लाई हुई है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details