हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भुखमरी से आजादी की जंग का योद्धा है 'वेला बॉबी'...जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है इस सिंह का जीवन

शिमला के समाजसेवी सरबजीत सिंह कई सालों से लोगों के लिए ही जी रहे हैं. साल 2014 में सरबजीत सिंह ने ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स नाम से एक संस्था शुरू की थी. इसकी शुरुआत शिमला के कैंसर अस्पताल में मरीजों को चाय और बिस्किट देने के साथ हुई थी. यह प्रदेश की पहली ऐसी संस्था है जिसने अस्पतालों में निशुल्क कैंटीन की सेवा देती है. आज यह संस्था शिमला के अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क लंगर लगाती है. ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स को शुरू करने वाले सरबजीत सिंह को लोग वेला बॉबी के नाम से भी जानते हैं.

Sarabjeet Singh.
सरबजीत सिंह।

By

Published : Jun 25, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 3:03 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक ऐसा योद्धा है, जिसे हम वॉरियर अगेंस्ट हंगर कहकर पुकारें तो गलत नहीं होगा. इस योद्धा ने भुखमरी के खिलाफ एक ऐसा युद्ध छेड़ दिया है, जिसके चर्चे विश्व स्तर पर होने लगे हैं.

अस्पतालों में निशुल्क कैंटीन सेवा

बॉबी शिमला में ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स नाम से एक संस्था चलाते हैं. यह संस्था आईजीएमसी अस्पताल, केएनएच और कैंसर अस्पताल में कार्य करती है. संस्था की ओर से अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए खाने की निशुल्क व्यवस्था की जाती है. संस्था की नींव 7 साल पहले साल 2014 में रखी गई थी. बॉबी ने कैंसर अस्पताल में मरीजों को चाय-बिस्किट की सुविधा मुहैया करवाकर भूख के दानव के खिलाफ जंग छेड़ी थी. समय के साथ-साथ संस्था की ओर से किए जा रहे काम में बढ़ावा होने लगा. धीरे-धीरे मरीजों और उनके परिजनों के लिए लंगर लगाने का कार्य शुरू किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

चाय से की थी सेवा की शुरुआत

बॉबी लंगर लगाने के अलावा डेड बॉडी वाहन भी चलाते हैं. शव वाहन चलाने के दौरान बॉबी को कुछ ऐसे अनुभव हुए थे जिन्होंने बॉबी की नींद उड़ा दी थी. शिमला के कैंसर अस्पताल को बॉबी किसी कब्रिस्तान से कम नहीं मानते. जब बॉबी ने अस्पताल में सेवाओं का हाल देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि हम आज भी सुविधाओं को लेकर कितने पिछड़े हुए हैं. अस्पताल में एक चाय की दुकान तक नहीं है. बॉबी चाहते थे कि मरीज को सुबह की एक कप चाय तो जरूर मिलनी चाहिए इसलिए बॉबी ने अस्पताल में हिमाचल की पहली निशुल्क कैंटीन सुविधा शुरू की. कैंटीन में मरीजों को सुबह की चाय के साथ बिस्किट देने की निशुल्क सेवा शुरू की गई.

भूखे को खाना खिलाने की अपील

बॉबी मानते हैं कि गरीब का मुंह गुरु का गुल्लक होता है यानी अगर भूखे को खाना खिलाया जाए तो वह सीधे गुरु की सेवा होती है. बॉबी लोगों से भी यही अपील करते हैं कि मंदिर, मस्जिद, गुरद्वारे या चर्च में दान देने के बजाय अस्पताल में दान दिया जाए. आज अगर गूगल पर कोई बॉबी के बारे में जानना चाहता है तो सिर्फ वेला बॉबी सर्च करने से लोग बॉबी को स्कूल, कॉलेज और बड़े-बड़े मंचों पर भुखमरी के खिलाफ कर रहे कार्यों के बारे में बोलते हुए देख जाएंगे.

ये भी पढ़ें:विवादों के साए में हिमाचल पुलिस, एक के बाद एक अप्रिय घटनाओं से फीकी पड़ी सफलताओं की चमक

Last Updated : Jun 25, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details