शिमला/सोलन: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी इसकी तहकीकात बहुत जरूरी है.
दरअसल हर नागरिक को जीवन रक्षा का अधिकार प्रदान करने के व्यापक मिशन में अग्रणी रहने वाली जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा कोविड-19 के मुश्किल वक्त में प्रदेशवासियों के लिए आशा और विश्वास की एक सच्ची साथी बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र जहां जीवन यापन करना ही किसी चुनौती से कम नहीं होता, वहां पर प्रदेशवासियों को ऐसी जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करना सचमुच सुखद आश्चर्य का एहसास कराता है.
एंबुलेंस सेवा प्रदेशवासियों के लिए कोविड-19 के मुश्किल दौर में एक वरदान साबित हो रही है. आज प्रदेश में कोविड-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान यातायात का साधन बाधित होने की वजह से जब भी किसी को आपातकालीन स्थिति में मरीज को अस्पताल लेकर जाना होता है तो सिर्फ 108 आपातकालीन सेवा ही इसका साधन है.