शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. ऐसे में लोग थोड़े से भी लक्षण होने पर फ्लू ओपीडी में जा कर अपनी जांच करवा रहे हैं. हालांकि लोगों में इस बात को लेकर संशय है कि आरटीपीसीआर मशीन और उसमें उपयोग होने वाली किट सही है या नहीं. इसी मुद्दे पर जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में जांच पड़ताल की. बता दें कि आईजीएमसी में सोलन, बिलासपुर और किन्नौर से सैंपल जांच के लिए आते हैं.
आरटीपीसीआर जांच पर नहीं उठाया जा सकता सवाल
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि आरटीपीसीआर मशीन में मापदंडों के आधार पर ही टेस्ट किए जाते हैं. इस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता और किट भी पूरी तरह सुरक्षित है. उनका कहना था कि मानव शरीर में पाए जाने वाले वायरस की सही जानकारी इसी मशीन से मिलती है. इसकी रिपोर्ट ही सही मानी जाती है. इसकी किट सही हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है. उनका कहना था कि किट की पूरी निगरानी रहती है. गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.