नई दिल्ली/शिमला: राजधानी के चार व्यस्ततम इलाकों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को आज 12 साल बीत चुके हैं. करीब एक दशक बाद जब इस धमाके का जिक्र होता है लोग सिहर उठते हैं. इस धमाके की वजह से अपनों को खोने वाले परिवारों को दर्द छलक उठता है.
दिल्ली के चार जगहों पर हुए थे धमाके
दरअसल, 13 सितंबर 2008 की शाम दिल्ली के चार अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे. जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए, वहीं दूसरा धमाका तुरंत बाद कनॉट प्लेस के पास हुआ वहीं तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट के पास हुआ.