शिमला: पर्यटन नगरी शिमला में कुत्तों के आतंक से लोग और यहां घूमने आने वाले पर्यटक परेशान हैं. शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने में नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है. शहर के उपनगरों सहित माल रोड रिज मैदान पर आवारा कुत्ते पूरा दिन झुंड में घूमते रहते हैं और लोगों पर झपट कर उन्हें लहूलुहान कर रहे हैं.
बता दें कि हर साल दो से तीन हजार कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं. नगर निगम नियम और कानूनों हवाला देते हुए अपनी बेबसी जाहिर कर रहा है. निगम केवल कुत्तों की नसबंदी कर उन्हें दोबारा से माल रोड और रिज मैदान के क्षेत्र में छोड़ रहा है.
नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक राजधानी शिमला में दो हजार के करीब आवारा कुत्ते हैं. सबसे ज्यादा कुत्ते रिज माल रोड पर नजर आते हैं, जोकि लोगों पर झपट पड़ते हैं. यही हालत उपनगरों में भी है. हालांकि नगर निगम ने टूटीकंडी में आवारा कुत्तों के लिए डॉग हट्स बनाए थे, लेकिन कुत्तों को वहां शिफ्ट नहीं किया गया.
वहीं, नगर निगम ने आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने के लिए कुत्तों के गोद लेने की योजना शुरू की है. जिसके तहत कुत्ता गोद लेने वाले को कूड़ा शुल्क में 50 फीसदी छूट देने के अलावा पार्किंग निःशुक्ल देने का ऐलान किया. नगर निगम की इस योजना में लोगों ने रुचि भी दिखाई और अब तक दो सौ कुत्तों को लोगों ने गोद भी लिया है.