हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ईटीवी भारत की मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा से खास बातचीत - नरेंद्र बरागटा से खास बातचीत

ईटीवी भारत ने मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा सेब सीजन के दौरान मजदूरों की कमी को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान नरेंद्र बरागटा ने प्रदेश के चिंतित बागवानों को भरोसा दिलाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

interview of Narendra Bargata
EXCLUSICE: ईटीवी भारत की मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा से खास बातचीत

By

Published : May 17, 2020, 9:10 PM IST

Updated : May 17, 2020, 11:26 PM IST

शिमला: सेब सीजन के दौरान मजदूरों की कमी को लेकर ईटीवी भारत ने मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा से खास बातचीत की. सेब सीजन के दौरान मजदूरों की कमी से चिंतित बागवानों को भरोसा दिलाते हुए भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि नेपाली मजदूरों की आवाजाही के विषय में वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्या का समाधान भी हो जाएगा.

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह विषय प्रधानमंत्री के समक्ष भी उठाया है. ऐसे में मजदूरों की समस्या का जल्द हल होने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भगवानों के हितों को पूरी तरह ध्यान में रखेगी और सीजन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

नरेंद्र बरागटा ने बताया कि दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना के अधिक मामले सामने आने के कारण इस मंडी को बार बार बंद करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश के बागवानों को अपने उत्पाद बचने में परेशानी हो सकती है. नरेंद्र बरागटा ने कहा कि वैकल्पिक मंडी स्थापित करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से समस्या के हल का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने हरियाणा और पड़ोसी राज्यों की मंडियों में व्यवस्था की है. इसके अलावा बड़े औद्योगिक घरानों से भी प्रदेश में आकर सेब खरीद का आग्रह किया है.

सीजन में कार्टन और ट्रे की उपलब्धता पर बात करते हुए नरेंद्र बरागटा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार काटन बनाने वाली कंपनियों के साथ संपर्क में है. उन्होंने कहा कि उम्मीद लगाई जा रही है कि सीजन के दौरान उचित दामों पर कार्टन और ट्रे मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

Last Updated : May 17, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details