हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: IGMC के स्पेशल फ्लू OPD में पहुंच रहे दर्जनों लोग, अब तक 200 की हुई जांच

आइजीएमसी प्रशासन ने फ्लू ओपीडी तैयार कर ली है. जिसमें सिर्फ फ्लू से जुड़े मरीजों की जांच की जा रही है. आइजीएमसी के इस स्पेशल फ्लू ओपीडी में अब तक 200 से ज्यादा मरीजों की जांच की जा चुकी है.

special flu ward in IGMC shimla
आइजीएमसी में स्पेशल फ्लू ओपीडी

By

Published : Mar 20, 2020, 7:39 PM IST

शिमलाः शिमला में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं आया है, लेकिन लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. बाजारों में लोग मास्क पहन कर चलने को मजबूर हैं. यही नहीं अस्प्ताल में भी लोग मास्क पहन कर ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए आइजीएमसी प्रशासन ने अलग से सोमवार को फ्लू ओपीडी बनाई थी, जिसमे सिर्फ फ्लू की ही जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार फ्लू ओपीडी में ऐसे मरीज की जांच होती है, जिसमें जिसमे खासी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण हों. सोमवार से अबतक फ्लू ओपीडी में 200 से अधिक मरीज जांच के लिए आ चुके है और उनकी जांच की जा चुकी है. गौरतलब है कि फ्लू ओपीडी में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना का सन्दिग्ध नहीं आया है, सभी मरीज साधारण फ्लू के ही आए हैं.

वीडियो.

आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आइजीएमसी में बनाई गई फ्लू ओपीडी में अबतक 200 से अधिक मरीज जांच करवा चुके हैं. जिनमें सभी साधारण फ्लू के मामले सामने आए है.

कोरोना वायरस:हरियाणा नबंर की दो बसों ने हिमाचल में किया प्रवेश, पुलिस ने भेजा वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details