ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट - महिला दिवस हिमाचल न्यूज

महिला दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने प्रदेश में दी जा रही विभिन्न सुविधाओं में महिलाओं को विशेष छूट दी है. एचपीटीडीसी बस किराए के साथ होटल में बुकिंग पर भी खास छूट दे रहा है.

himachal tourism bus
himachal tourism bus
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:25 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में दी जा रही विभिन्न सुविधाओं में महिलाओं को विशेष छूट दी है. इस साल एचपीटीडीसी ने भोजन में 15 प्रतिशत और बस किराये में 10 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है.

परोसे जाएंगे विशेष पकवान

एचपीटीडीसी की कार्यकारी निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर निगम के कर्मचारी निगम महिलाओं का स्वागत करेंगे. इस अवसर पर चयनित जगहों पर महिलाओं के लिए विशेष पकवान भी परोसे जाएंगे.

होटल बुकिंग में 40 फीसदी छूट

कुमुद सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं की महत्ता दर्शाने के लिए विशेष छूट की घोषणा की गई है. पर्यटन विकास निगम ने पहले ही महिलाओं को 31 मार्च, 2021 तक सभी होटलों में कमरे के आरक्षण के लिए 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है.

पढ़ें:वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए, सौ में से विकास को बचेंगे कुल 43.94 रुपए

पढ़ें:बजट 2021: सीएम ने बजट में लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 12000 नए घर और युवाओं को 30000 नौकरी की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details