हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर IGMC शिमला के एमएस डॉ. जनक राज से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कोरोना के बढ़ते मामलों पर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज से जब बात की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी 109 मरीज कोरोना संक्रमित के दाखिल हैं. उनका पूरा इलाज किया जा रहा है. अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी अलर्ट रहने को कहा जा रहा है.

ms Dr. Janak Raj News, एमएस डॉ. जनक राज न्यूज
IGMC शिमला के एमएस डॉ. जनक राज

By

Published : Apr 19, 2021, 5:11 PM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पहले जहां 100 के लगभग मामले सामने आने लगे थे. वहीं, अब 600 से अधिक मामले प्रतिदिन प्रदेश में सामने आने लगे हैं. वहीं, शिमला जिले में भी जहां बीते महीने 20 से 25 मामले प्रतिदिन आते थे वहीं, अब 100 से अधिक मामले प्रतिदिन सामने आने लगे हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज से जब बात की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी 109 मरीज कोरोना संक्रमित के दाखिल हैं. उनका पूरा इलाज किया जा रहा है. अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी अलर्ट रहने को कहा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

'ज्यादा मरीज आते हैं तो 50 और बेड बढ़ा दिए जाएंगे'

उन्होंने बताया कि मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए प्रबंध किए गए हैं. अस्पताल में अभी कोरोना के लिए 130 बेड का आइसोलेशन वार्ड है उसमें 109 मरीज दाखिल हैं. अगर ज्यादा मरीज आते हैं तो 50 और बेड बढ़ा दिए जाएंगे.

'यदि जरूरी ना हो तो घर से न निकलें'

एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि पिछले साल सरकार के आदेश के बाद ही ओपीडी बंद की गई थी और इस बार भी अगर सरकार ओपीडी बंद करने को कहेंगे तभी होगी. उन्होंने बताया कि मामले बढ़ रहे हैं और लोगों से भी अपील है कि यदि जरूरी ना हो तो घर से न निकलें. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था है. जिससे कोई भी फोन के माध्यम से भी दवाई के बारे में जानकारी ले सकता है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू, कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता भी होगी दोगुनी: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details