हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: PM मोदी के हिमाचल दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जयराम सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत की.

special conversation of ETV bharat with CM Jairam Thakur on pm modi Himachal tour
फोटो.

By

Published : Sep 28, 2020, 3:33 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जयराम सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पूरे मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत की.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन के लिए आ रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है. सीएम ने कहा कि जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था वो अब पूरा हो रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि लाहौल वैली 4 महीने के लिए देश दुनिया से कट जाती थी. अब इस टनल से लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी और लाहौल के लोग देश दुनिया से जुड़े रहेंगे.

सीएम जयराम ने कहा कि ऐतिहासिक बात ये है कि ये टनल 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है और दुनिया की सबसे बड़ी टनल है. उन्होंने कहा कि इस टनल के बनने से टूरिज्म में काफी फायदा होगा. सीएम जयराम ने कहा कि 3 तारीख को पीएम सासे में लैंड करेंगे और उसके बाद वे साउथ पोर्टल जाएंगे जहां टनल का मनाली की साइड फेस है वहां उद्घाटन करेंगे. सीएम जयराम ने कहा कि वापिसी में सोलंग नाला में छोटी सी सभा है.

सीएम जयराम ने कहा कि उसके बाद पीएम टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जाएंगे और बस को फ्लैग ऑफ करेंगे और उसके बाद सीसू में लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण कार्यक्रम छोटा रखा गया है, लेकिन हम इस कार्यक्रम को टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी आएंगे.

बता दें कि पीएम के दौरे को देखते हुए कुल्लू उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने आदेश जारी किया है कि 3 अक्तूबर के माननीय प्रधानमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह के पूर्ण होने तक जिला का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान करेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details