शिमला: भाजपा नेताओं का कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान कोरोना संक्रमण से निपटने में है और किस प्रकार लोगों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाई जाए इस तरफ है. जब परिस्थितियां ठीक होंगी तब चुनावों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश में जल्द उपचुनावों की घोषणा हो सकती है.
वर्तमान में एक लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं. जैसे ही कोरोना संक्रमण से बिगड़ी स्थिति नियंत्रण में आएगी भारत निर्वाचन आयोग हिमाचल के लिए भी चुनावों का प्रोग्राम जारी कर सकता है.
भाजपा का हर कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगा हुआ था
चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगा हुआ था. इसको कोरोना महामारी में जनता की सहायता बेहद आवश्यक थी और भाजपा कार्यकर्ता ने अपने इस कार्य को भी बखूबी अंजाम दिया.
लोगों की सहायता करना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य
राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कोरोना संक्रमण में लोगों की सहायता करना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य रहा है. इसके अलावा वर्चुअल माध्यम से पार्टी की प्रदेश की बैठकें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक की बैठक में प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र की बैठक, वर्चुअल माध्यम से त्रिदेव से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी लगातार मीटिंग करके सभी कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए हुए हैं जनता के बीच में हम सेवा कार्य कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार
उन्होंने कहा कि जहां तक लोकसभा की मंडी की सीट के लिए उपचुनाव और कांगड़ा की बैजनाथ सीट के लिए उपचुनाव की बात है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार है. जिस प्रकार सैनिक युद्ध के लिए तैयार रहता है उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भी हर समय चुनावों के लिए तैयार है.
विकास कार्यों को लेकर हम चुनाव मैदान में जाएंगे
उन्होंने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छा काम 7 वर्ष में किया है. हिमाचल की जय राम सरकार ने भी प्रदेश में बेहतरीन कार्य किया है. विकास कार्यों को लेकर हम चुनाव मैदान में जाएंगे और भाजपा के कार्यकर्ता को कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों चुनाव चाहे वह मंडी लोकसभा का उपचुनाव हो चाहे कांगड़ा का उपचुनाव हो दोनों को भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.
कोरोना संक्रमण में लोगों की सहायता को लेकर पूछे प्रश्न के जवाब में राकेश जम्वाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के संकट में अपने विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से भी मदद हो सके वह मदद पहुंचाई है. फिर चाहे जनता को जागरूक करने की बात हो या सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मास्क बांटने की बात हो. लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने की बात हो या फिर पार्टी कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की बात हो.