शिमला:सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग जनता के लिए जल्द ही शुरू होने वाली है. इस बारे में जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. मंत्री ने कहा कि सितम्बर महीने में टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
8.800 किलामीटर लंबी इस टनल का काम 2010 से शुरू हुआ था. इसके अलावा लाहौल के शिशु में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. रामलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मॉडर्न एपीएमसी बिल लाने वाली है. यह बिल पुराने एपीएमसी एक्ट 2005 के बदले लाया जा रहा है.
कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल में भांग की खेती को वैध करने की पैरवी भी की है. उन्होंने कहा कि विदेशों में भी भांग खुले बाजारों में बिकती है, लेकिन उनमें नशे जैसी कोई चीज नहीं है. दुनिया के विकसित देशों ने भांग की खेती को वैध किया हुआ है. भांग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए दवाइयां बनाई जाती हैं.
डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि कुल्लू से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी कई बार भांग की खेती को वैध करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया. अब मैं भी कह रहा हूं कि भांग की खेती वैध होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव