हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बेकाबू कोरोना!, शिमला के SP मोहित चावला भी हुए कोरोना पॉजिटिव

शिमला के एसपी मोहित चावला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह होम आईसोलेशन में चले गए हैं.

SP shimla mohit chawla, एसपी मोहित चावला
एसपी मोहित चावला (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 22, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 1:25 PM IST

शिलमा: जिला शिमला एसपी मोहित चावला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह होम आईसोलेशन में चले गए हैं. उनकी गैर मौजूदगी में अब किसी अन्य आला अधिकारी को शिमला की कमान सौंपा जाएगी. पुलिस मुख्यालय इस संबंध में आदेश जारी करेगा. बता दें कि इससे पहले, हिमाचल के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

जिला शिमला में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, मौतों का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिला में बुधवार को 81 मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. गौर रहे कि बुधवार को 838 कोरोना के कुल सैंपल लिए गए, जिसमें से 81 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

जानकारी के अनुसार ट्रूनट से 18 सैंपल लिए गए. जिसमें से 1 पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, रैट से 215 सैंपल लिए गए इसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही आरटीपीसीआर से 605 सैंपल लिए गए, जिसमें 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला में 5 लोगों की कोरोना से मौत

जिला शिमला में बुधवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें पहला मामला 40 साल की करसोग मंडी की महिला का है, जिसे 20 अप्रेल को एडमिट किया गया था. महिला का रैट से टेस्ट लिया गया था, जिसकी मंगलवार देर रात मौत हो गई.

दूसरा मामला 69 के ब्लोग ठियोग के व्यक्ति का है. मरीज को 20 अप्रैल को एडमिट किया गया था, जिसकी देर रात ही मौत हो गई. तीसरा मामला 84 साल के भराड़ी के व्यक्ति का है. मरीज को 8 अप्रैल को रिपन अस्पताल में एडमिट किया गया था. मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट लिया था, मरीज को उसके बाद आइजीएमसी रेफर किया गया, 11 दिन तक आइजीएमसी में इलाज किया गया.

उसके बाद मरीज को घर भेजा गया जहां मंगलवार देर रात मरीज की मौत हो गई. चौथा मामला 60 साल के पांगणा मंडी का है. जिसे रेट से पॉजिटिव आने के बाद एडमिट किया गया था, जिसकी बुधवार दोपहर मौत हो गई. पांचवा मामला साल के बिलासपुर के युवक का है, जिसे 21 अप्रैल को एडमिट किया गया था. जिसकी दोपहर मौत हो गई. यह जानकारी सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के 3.14 लाख के पार नए केस, अधीर रंजन और थरूर कोरोना पॉजिटिव

Last Updated : Apr 22, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details