शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र सोमवार यानी सात सितंबर से शुरू होने वाला है. ऐसे में जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. एसपी शिमला मोहित चावला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में सुरक्षा के दृष्टि से तीन सेक्टर में बांटा गया है. विधानसभा में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. हर सेक्टर की सुरक्षा का जिम्मा तीन गैजेटेड अधिकारी संभालेंगे.
एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि सत्र में 280 पुलिस जवान ड्यूटी पर रहेंगे. सभी जवानों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उसके बाद ही जवान को विधानसभा में ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है.
एसपी मोहित चावला ने कहा कि 7 से 18 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस जवानों के अलावा क्यूआरटी, एसएजी और सीआईडी की टीमें तैयार की गई हैं. अगर पुलिस जवान की तबियत बिगड़ती है, तो उन्हें बदलने के लिए तीन कोविड रिजर्व बटालियन की व्वयस्था की गई है.
कोरोना लक्षण दिखने पर विधानसभा परिसर में कोविड टेस्ट आईसोलेशन की सुविधा की व्वयस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है. इसके अलावा ट्रैफिक व्वयस्था में 160 जवान लगाए गए हैं, ताकि जाम से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्वयस्था पर ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी.
पढ़ें:इंटरनेशनल टीचर्स डे पर दिए जाएंगे राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड: गोविंद ठाकुर