शिमला: शिमला जिला में नगर निकाय के चुनाव के लिए पुलिस जवानों ने कमर कस ली है. जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को तीन नगर परिषद और पांच नगर पंचायतों को मिलाकर कुल शिमला में 49 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होगा. पोलिंग स्टेशन में पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं.
पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात
एसपी शिमला मोहित चावला ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर परिषद के 20 पोलिंग स्टेशन रामपुर, रोहडू और ठियोग में हैं. इसके अलावा 29 पोलिंग स्टेशन ननखड़ी, सुन्नी, चौपाल, कोखाई, जुबबल में है. इन सभी पोलिंग स्टेशनों में थानों व चौकियों से पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.