शिमला: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने शिमला में रात नौ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू तो लगाया है, लेकिन लोग रात के समय गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में नियमों की पालना करवाने के लिए एएसपी प्रवीर ठाकुर खुद जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतरे.
देखने में आ रहा है कि कुछ लोग बहाना लगाकर पुलिस चेक पोस्ट और बेरियर के पास से निकल जाते हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने मंगलवार रात को जगह-जगह पर नाकाबंदी की थी. पुलिस कई लोगों को पकड़ा और उनके चालान किए गए. पुलिस पहले ही लोगों को यह निर्देश दे चुकी है कि रात के समय में लोग कर्फ्यू के चलते अपनी गाड़ी न चलाए.
कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती
पुलिस कर्मियों का कहना है कि पहले लोगों को वार्निंग भी दी गई है और जागरूक भी किया गया है. फिर भी कई लोग ऐसे हैं जोकि कर्फ्यू की पालना नहीं कर रहे है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी फिल्ड पर उतर गए हैं.
11 गाड़ियों के कटे चालान
देर रात करीब दो बजे तक एएसपी और उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मी संजौली, ढली और शोघी क्षेत्र में गश्त पर रहे. इस दौरान पुलिस ने 11 गाड़ियों के चालान काटे और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. लोग कर्फ्यू का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रही है. ऐसे में अब पुलिस हरकत में आ गई है. आपातकालीन स्थिति में ही लोग गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते है. आपातकालीन स्थिति में गाड़ी चलाने के लिए भी सरकार की गाइडलाइन के तहत कुछ शर्तें रखी हैं, जिसके तहत गाड़ी चला सकते हैं. शिमला पुलिस के जवान वैसे तो रात के समय जगह जगह पर ड्यूटी दे रहे है, लेकिन फिर भी नियमों की सखती से पालना करवाने के लिए पुलिस के अधिकारी स्वयं गश्त कर रहे हैं.
रात नौ बजे के बाद में नो एंट्री