हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों पर चिंतित पुलिस, एसपी ने नगर निगम को लिखा पत्र - SP Mohit Chawla wrote a letter to the Municipal Corporation

एसपी शिमला मोहित चावला ने नगर निगम को पत्र लिखा है कि वह इन आवारा कुत्तों को पकड़ें. एसपी ने पत्र में लिखा है कि शिमला शहर में अवारा कुत्तों द्वारा लोगों को परेशान किए जाने संबंधी निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिला शिमला में पिछले कुछ समय से अवारा कुत्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो शिमला शहर में कई जगह अलग-अलग स्थानों पर 15 से 20 के झुंड में रहते हैं. आवारा कुत्ते दिन और रात के समय आने जाने वाले राहगीरों को अचानक परेशान करना शुरू कर देते हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 10:10 PM IST

शिमला:आईजीएमसी में प्रतिदिन लोगों को कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस के लिए भी रिज, मॉल पर झुंडों में बैठे आवारा कुत्ते परेशानी का सबब बन रहे हैं. इसी को देखते हुए एसपी शिमला मोहित चावला ने नगर निगम को पत्र लिखा है कि वह इन आवारा कुत्तों को पकड़ें.

'आए दिन मिल रही कुत्तों की शिकायतें'

एसपी ने पत्र में लिखा है कि शिमला शहर में अवारा कुत्तों द्वारा लोगों को परेशान किए जाने संबंधी निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिला शिमला में पिछले कुछ समय से अवारा कुत्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो शिमला शहर में कई जगह अलग-अलग स्थानों पर 15 से 20 के झुंड में रहते हैं. आवारा कुत्ते दिन और रात के समय आने जाने वाले राहगीरों को अचानक परेशान करना शुरू कर देते हैं.

एसपी मोहित चावला का निगम को पत्र

'समाधान हेतु तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं'

एसपी ने निवेदन किया है कि शिमला शहर में जनता को भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 289 और हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 114 में बतलाए कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरुक किया जाए औ आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत शिमला शहर में अवारा कुत्तों से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु तत्काल उचित और ठोस कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें:देवभूमि का नाम हुआ रोशन, पुमोरी चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी सोलन की बलजीत कौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details