शिमला:आईजीएमसी में प्रतिदिन लोगों को कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस के लिए भी रिज, मॉल पर झुंडों में बैठे आवारा कुत्ते परेशानी का सबब बन रहे हैं. इसी को देखते हुए एसपी शिमला मोहित चावला ने नगर निगम को पत्र लिखा है कि वह इन आवारा कुत्तों को पकड़ें.
'आए दिन मिल रही कुत्तों की शिकायतें'
एसपी ने पत्र में लिखा है कि शिमला शहर में अवारा कुत्तों द्वारा लोगों को परेशान किए जाने संबंधी निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिला शिमला में पिछले कुछ समय से अवारा कुत्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो शिमला शहर में कई जगह अलग-अलग स्थानों पर 15 से 20 के झुंड में रहते हैं. आवारा कुत्ते दिन और रात के समय आने जाने वाले राहगीरों को अचानक परेशान करना शुरू कर देते हैं.