शिमलाःड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना को मात देने के बाद मोहित चावला ने सोमवार से कार्यभार संभाल लिया है. मोहित चावला अप्रैल महीने में कोरोना की चपेट में आने के बाद से होम आइसोलेशन में थे. नोहित चावला के होम आइसोलेशन पीरियड के दौरान शिमला पुलिस की कमान मोनिका भूटंगरू संभाले हुई थी.
लोगों से नियमों के पालन की अपील
कोरोना को मात देने के बाद शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. मोहित चावला ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है. ऐसे में सभी को जरूरत है कि नियमों का सही तरह पालन किया जाए.
वैक्सीनेशन करवाने की अपील
चावला ने सभी लोगों से अपील की है कि बारी आने पर सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीनेशन से ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि वैक्सीन लगवाई जाए. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोगों को इस विषय में किसी प्रकार का भय और शंका करने की जरूरत नहीं है.