ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP शिमला की अध्यक्षता में हुई क्राइम रिव्यू मीटिंग, लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश - latest shimla news

एसपी मोहित चावला की अध्यक्षता में जिला पुलिस की क्राइम रिव्यू मीटिंग हुई. इस दौरान एसपी ने सभी थानों के एसएचओ से पेंडिंग मामले जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस जवानों को कोविड महामारी से बचने के उपायों, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए.

SP shimla
SP shimla
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 4:21 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से कुछ बंदिशें भी लगाई गई हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है.

लोगों को जागरूक करने के निर्देश

एसपी शिमला मोहित चावला की अध्यक्षता में जिला पुलिस की क्राइम रिव्यू मीटिंग बचत भवन शिमला में आयोजित की गई. बैठक में जिला के सभी पुलिस थानों के एसएचओ, डीएसपी और एएसपी मौजूद रहे. एसपी ने सभी पुलिस जवानों को कोविड महामारी से बचने के उपायों, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए. साथ ही शिमला के थानों में लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश भी दिए.

वीडियो

दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि पुलिस का काम कोरोना काल में लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करना भी है. हालांकि वैक्सीनेशन भी चल रहा है, लेकिन फिर भी दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी है.

लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश

इस दौरान पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए कि वे लोगों को जागरूक करने के साथ मास्क न पहनने और डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं करने पर चालान भी करें. एसएचओ को पेंडिंग मामलों को निपटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. शिमला जिला में केस पेंडेंसी को 20 प्रतिशत से नीचे लाने के निर्देश भी एसएचओ को दिए गए हैं. नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को और अधिक तेज करने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम

Last Updated : Apr 9, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details