शिमला: राज्य सरकार ने डॉ. शिव कुमार को मुख्यमंत्री का एसपी सिक्योरिटी लगाया है. शिव कुमार 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं और वह वर्तमान में कमांडेंट होमगार्डस सोलन के पद पर तैनात है. मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी के साथ-साथ शिव कुमार कमांडेंट होमगार्डस सोलन का अतिरिक्त कार्यभार भी अभी देखते रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एडिशनल एसपी ब्रिजेश सूद के पास था. ब्रिजेश सूद को पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार उनकी तैनाती के अलग से आदेश जारी करेगी.
दो DSP भी बदले:राज्य सरकार ने शनिवार शाम दो डीएसपी की भी ट्रांसफर की है. डीएसपी श्रीनैनादेवी जी शेर सिंह DSP 5-IRB बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया है. इनके स्थान पर डीएसपी पुलिस मुख्यालय विक्रांत बोनसरा को DSP श्रीनैनादेवी लगाया है. विक्रांत इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोट हुए हैं और वह अभी तक पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात थे.