शिमला:प्रदेश में 12 अक्टूबर से सभी शैक्षणिक संस्थानों में 100 फीसदी स्टाफ आएगा. इसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. स्कूलों को खोलने को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है.
एसओपी के तहत यह प्रावधान किया गया है कि 12 अक्टूबर से सभी शिक्षक और सभी गैर शिक्षक शैक्षणिक संस्थानों में आएंगे. स्कूलों में आने वाले शिक्षकों को प्रधानाचार्य से मिलकर छात्रों के बैठने की व्यवस्था पर माइक्रो प्लान तैयार करना होगा. 17 अक्टूबर तक हर स्कूल को अपने जिला के उपनिदेशकों को यह माइक्रो प्लान तैयार कर सौंपना होगा.
तय एसओपी के तहत सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों को अभिभावकों से ई-पीटीएम के माध्यम से संवाद करना होगा. 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक यह ई-पीटीएम करवानी होगी. इन ई पीटीएम के माध्यम से जहां स्कूलों में कोविड 19 से छात्रों को बचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के साथ ही क्या-क्या एहतियात बरती जा रही हैं. इसके बारे में बताना होगा.
इसके साथ ही हर हफ्ते करवाए जा रहे क्विज में छात्रों की परफॉर्मेंस के साथ ही फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा सिलेबस भी साझा करना होगा. एसओपी में तय किया गया है कि छात्रों की पढ़ाई उसी तरह से ऑनलाइन माध्यम से जारी रखी जाएगी.