शिमला: जिला के केएनएच अस्पताल में कोरोना के डर से यहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के साथ ही अन्य रोगों के इलाज की ओपीडी में भी कमी आई है. कोविड 19 की वजह से जहां प्रदेश में ओर शिमला ने छोटे क्लिनिक बंद कर दिए गए थे. इस बात से यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि मातृ शिशु अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के आने का आंकड़ा ज्यादा बढ़ेगा लेकिन यह आंकड़ा कम हो गया है.
कमला नेहरू अस्पताल में जहां कोविड-19 से पहले 80 के करीब गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की जाती थी. अब उनका आंकड़ा घटकर 40 से 50 के बीच में ही रह गया है. रोजाना जहां केएनएच अस्पताल में 350 से अधिक ओपीडी होती थी वहीं अब यह आंकड़ा घटकर 200 के करीब पहुंच गया है.
कमला नेहरू अस्पताल में रोजाना दोपहर में जहां 30 के करीब सोनोग्राफी की जा रही है, तो वहीं रात के समय जो केस आते हैं उनकी सोनोग्राफी यानी अल्ट्रासाउंड का आंकड़ा इस समय 15 के करीब है. हालांकि यह डे रूटीन में महिलाओं के अल्ट्रासाउंड उनके तय शेड्यूल के अनुसार किए जा रहे है. वहीं, एमरजेंसी में भी यहां अल्ट्रासाउंड सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं.