शिमला:कोरोना वायरस का डर अब सबको सता रहा है और इस वायरस से सभी लोग खौफ में हैं. ऐसे में लोगों को इस वायरस से ना डरने और इससे बचाव के तरीकों को गाने के माध्यम बताया जाएगा. कोरोना पर लोगों को जागरूक किया जा सके इसके लिए कलाकार शशि चौहान ने एक गाना तैयार किया है जिसकी लॉन्चिंग मंगलवार को शिमला में की गई.
हिंदी में गाए गए इस तीन मिनट के गाने में किस तरह से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और क्या-क्या एतिहायत बरती जा सकती है इसके बारे में बताया गया है. इस गाने को शशि चौहान और हरी कांत ने शब्द दिए हैं, तो वहीं कलाकार शशि चौहान ने इस गीत को अपनी आवाज दी है.
शशि चौहान ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते उनकी कुछ नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है. इसी जिम्मेवारी को समझते हुए उन्होंने ये गाना रिलीज किया है. ये गाना ऑडियो और वीडियो दोनों वर्जन में उपलब्ध है.
शशि चौहान ने बताया कि यह गाना शिमला रूट्स यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अगर उनके इस गाने से एक व्यक्ति भी जागरूक होता है तो उनका इस गाने को बनाने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा. वहीं, इस अवसर पर आईजीएमसी के डॉक्टर शाद रिजवी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी यही अपील लोगों से की कि वह कोरोना वायरस से डरे नहीं और इस से बचने के लिए जो नियम हैं उन्हें सही तरह से फॉलो करें.