शिमला: राजधानी में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भराड़ी में तीन ब्लॉक को सात दिनों के लिए सील कर दिया है. वहीं, न्यू टुटू में भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया है. जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक इन इलाकों में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.
गौरतलब है कि पुलिस लाइन भराड़ी की सीआईडी क्राइम ब्रांच के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस जवान खांसी, जुकाम के चलते जांच के लिए शुक्रवार को आईजीएमसी के फ्लु ओपीडी में गया था. जांच के बाद पुलिस जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
जानकारी के अनुसार पुलिस जवान काम के सिलसिले में एक अन्य कर्मचारी के साथ रामपुर गया था और वापस आने के बाद अधिकारी से भी मिला था. यही नहीं संक्रमित पुलिस जवान ने आईजीएमसी के पास एक लैब में जाकर अपनी आंखों की जांच भी करवाई थी.
इसके अलावा कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस जवान ने पिछले दिनों ही भराड़ी बाजार में आकर बाल कटवाए थे. इसके बाद दुकान पर कितने लोग आए, कितने लोगों ने बाल कटवाए, इसकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है.