हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल में कार हादसे में गई सैनिक की जान, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Army Jawan Died In Road Accident Chaupal

Army Jawan Died In Road Accident at Chaupal: चौपाल में बीती शाम दिवाली के दिन कार हादसे में सैनिक की जान चली गई. मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है. दिनेश का नेरवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि सैनिक छुट्टी पर घर आया हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

Soldier Cremated With State Honors in shimla
चौपाल में सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ दाह संस्कार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 10:47 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला चौपाल का है, जहां दिवाली मनाने अपने घर जा रहे सैनिक की कार हादसे में जान चली गई. जबकि इस हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज शिमला के आईजीएमसी में चल रहा है. मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है. वहीं, दिनेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के अनुसार, रविवार को दिनेश अपने भतीजे के साथ चौपाल स्थित अपने गांव बौहर तहसील नेरवा के लिए गाड़ी में निकले थे. चौपाल से तीन किलोमीटर पहले ही नर्सरी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को सड़क पर लाया गया और आनन-फानन में इलाज के लिए चौपाल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को आईजीएमसी रेफर कर दिया, लेकिन सैनिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ दिनेश का अंतिम संस्कार

दिनेश का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार: बता दें कि सेना का जवान दिनेश दिवाली मनाने छुट्टी लेकर घर आया हुआ था, दिनेश के दो छोटे बच्चे हैं. वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को फौरी राहत प्रदान की. सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें:ससुराल पहुंचे पति को जिंदा जलाया, पत्नी ने तेल डाला और सास ने लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details