रामपुर/शिमला:जिला शिमला के झाकड़ी थाना के अंतर्गत एक आईटीबीपी 43वीं वाहिनी के जवान ने खुद को दो गोलियां मार कर जान देने की कोशिश की. घटना के बाद गंभीर अवस्था में जवान को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर बुशहर लाया गया.
यहां से जवान को शिमला रेफर कर दिया गया है, बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ज्यूरी स्थित कैंप में गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने अपनी गन से खुद पर ही दो राउंड फायर कर दिए.
घटना की सूचना मिलते ही 43वीं बटालियन के अन्य जवानों ने गंभीर अवस्था में जवान को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर बुशहर लाया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे शिमला रेफर कर दिया गया है.
वहीं, जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर बुशहर ने बताया कि जवान की हालत स्थिर है और रिस्पांड कर रहा है. उधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि जवान ने किन कारणों से अपनी जान लेने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को IGMC शिमला किया गया शिफ्ट, सांस लेने में हो रही परेशानी