शिमला:आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर, भारत के अधिकांश राज्यों में आज सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी सूर्य ग्रहण का असर (Solar Eclipse duration in Himachal) रहेगा. जहां 4:23 पर ग्रहण शुरू होगा और 5:39 तक रहेगा. इस दौरान लोग भगवान की पूजा अर्चना कर सकते हैं. शिमला के लोअर बजार में स्थित शिव मंदिर के पुजारी वासुदेव ने बताया कि शिमला में भी ग्रहण का असर रहेगा और इस दौरान लोग पूजा पाठ कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक रूप से ग्रहण में सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी का जो भी संबंध रहता है, वह सभी को पता है. लेकिन भारतीय पंचाग प्राचीन समय से ही ग्रहण की सही जानकारी दे रहे हैं. राहु ग्रह द्वारा सूर्य अथवा चंद्रमा को ग्रसने के समय को ग्रहण कहा जाता था. ज्योतिष शास्त्र में राहु और ग्रह का स्वरूप भौतिक नहीं माना गया है. यह छाया रूप में परिभाषित किए गए हैं.
ग्रहण काल में राहु की छाया का धरती और जीवों पर क्या प्रभाव रहता है, इस का अध्ययन प्राचीन भारतीय समाज द्वारा किया गया है. कुछ ऐसी वनस्पतियां जो कि नकारात्मक आकाशीय किरणों के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम रहती है. उनकी खोज करके भारतीय लोग उनका प्रयोग अपनी खाद्य वस्तुओं के लिए करते रहे हैं. कुशा और तुलसी के पते का प्रयोग भी इसी का एक भाग है.