हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में चिट्टे और नकदी के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से आकर हिमाचल में करते थे सप्लाई

सोलन पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जिला में मुहिम छेड़े हुए है. लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.थाना कंडाघाट के अंतर्गत पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग पंजाब से आकर कार में चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका और कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से पुलिस ने 53.10 ग्राम चिट्टा और 90 हजार से अधिक का कैश बरामद किया है.

SOLAN
फोटो

By

Published : Jun 10, 2021, 5:25 PM IST

सोलन: सोलन पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जिला में मुहिम छेड़े हुए है. लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी के तहत सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से चिट्टा और नकदी बरामद की है. एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

53.10 ग्राम चिट्टे के साथ कैश बरामद
एएसपी अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कंडाघाट के अंतर्गत पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग पंजाब से आकर कार में चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका और कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से पुलिस ने 53.10 ग्राम चिट्टा और 90 हजार से अधिक का कैश बरामद किया है.

एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसपी अशोक वर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि जिला में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने में आमजन भी पुलिस का सहयोग करे. ताकि सोलन को नशा मुक्त बना सकें.

ये भी पढ़ें- पूर्व सैनिक की पत्नी की गुहार, 'दफ्तर-दफ्तर घूमते थक चुकी हूं, मेरा घर रोशन करवा दो सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details