हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में रैन बसेरा आवंटन के विरोध में धरने पर बैठे समाजसेवी बॉबी, प्रबंधन से की ये मांग

छह साल पहले मरीजों और तीमारदारों के लिए निःशुल्क लंगर शुरू करने वाले सरबजीत सिंह बॉबी अपनी मांगों को लेकर रिज मैदान पर अटल प्रतिमा के नीचे अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि रैन बसेरा में उन्होंने खुद काम करवाया है और अब उसे किसी और को दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

social-worker-bobby-sits-on-protest-against-allocation-of-shelter-in-igmc-shimla
IGMC में रैन बसेरा आवंटन के विरोध में धरने पर बैठे समाजसेवी बॉबी

By

Published : Jan 22, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 4:36 PM IST

शिमलाःशिमला केआईजीएमसी में छह साल पहले मरीजों और तीमारदारों के लिए निःशुल्क लंगर शुरू करने वाले सरबजीत सिंह बॉबी अपनी मांगों को लेकर रिज मैदान पर अटल प्रतिमा के नीचे अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. बॉबी का आरोप है कि आईजीएमसी प्रशासन उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. उन्हें लंगर बन्द करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

गुपचुप तरीके से कर दिए टेंडर

सरबजीत सिंह बॉबी का आरोप है कि रैन बसेरा के टेंडर आईजीएमसी प्रशासन ने गुपचुप तरीके से कर दिया और इसकी भनक तक भी नहीं लगने दी. उनका आरोप है कि रैन बसेरा में उन्होंने खुद काम करवाया है और अब उसे किसी और को दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

वीडियो.

बॉबी ने की दूसरी जगह की मांग

सरबजीत सिंह बॉबी की मांग है कि उन्हें कोई दूसरी जगह दी जाए, जहां वह 6 महीने में 200 लोगों के रहने की निःशुल्क व्यवस्था करेंगे. बॉबी ने शुक्रवार को धरने पर बैठेने के बाद कहा कि वे आज शाम 4 बजे अपनी जानकारी देंगे और यह अब यह उनका आखिरी धरना है.

ये भी पढ़ेंःडीडीयू अस्पताल में शुरू हुई OPD, हजारों लोगों को मिली राहत

Last Updated : Jan 22, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details