हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: समाजसेवी अजय हांडा ने डीसी को सौंपे 50 पल्स ऑक्सीमीटर - उपायुक्त रोहित जम्वाल

शनिवार को समाजसेवी एवं व्यवसायी अजय हांडा ने जिलाधीश एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रोहित जम्वाल को 50 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए. इस अवसर पर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि यह पल्स ऑक्सीमीटर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीब लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि कोरोना संकट में लोग अपनी पल्स खुद चेक कर सकें.

bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : May 15, 2021, 8:00 PM IST

बिलासपुर:कोरोना संकट की इस घड़ी में समाजसेवी पॉजिटिव मरीजों व आम लोगों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को समाजसेवी एवं व्यवसायी अजय हांडा ने जिलाधीश एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रोहित जम्वाल को 50 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए.

इस अवसर पर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि यह पल्स ऑक्सीमीटर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीब लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि कोरोना संकट में लोग अपनी पल्स खुद चेक कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

समाजसेवी अजय हांडा ने बताया कि उनके मन में गरीब लोगों की मदद के लिए विचार आया कि कोरोना संकट का समय है और इस समय स्थितियां भी नाजुक है ऐसे में कुछ न कुछ लोगों के लिए जरूर करना चाहिए. इसलिए पल्स ऑक्सीमीटर को बेहद जरूरी मानते हुए इसकी खरीददारी की और शनिवार को यह पचास पल्स ऑक्सीमीटर उपायुक्त को सौंपे हैं.

उन्होंने बताया कि आगे भी जो भी मदद हो सकेगी वह निश्चित तौर पर करेंगे. स्थानीय लोगों विशाल ठाकुर, अनिल विवेक और जितेंद्र आदि का कहना है कि अजय हांडा समाजसेवा क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे हैं और ऐसे कार्यों के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए.

गाबर कंपनी ने दिए 360 पल्स ऑक्सीमीटर

किरतपुर-नेरचैक फोरलेन पर गरामोड़ा से कांगू तक निर्माण कार्य का जिम्मा देख रही हरियाणा की गाबर कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के जरनल मैनेजर कर्नल बीएस चैहान ने शनिवार को उपायुक्त रोहित जम्वाल को 360 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए. इससे पहले बीडीटीएस के प्रधान जीतराम गौतम भीपल्स ऑक्सीमीटर प्रशासन को उपलब्ध करवा चुके हैं. इसलिए अब समाजसेवा के लिए लोग आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details