बिलासपुर:कोरोना संकट की इस घड़ी में समाजसेवी पॉजिटिव मरीजों व आम लोगों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को समाजसेवी एवं व्यवसायी अजय हांडा ने जिलाधीश एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रोहित जम्वाल को 50 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए.
इस अवसर पर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि यह पल्स ऑक्सीमीटर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीब लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि कोरोना संकट में लोग अपनी पल्स खुद चेक कर सकें.
समाजसेवी अजय हांडा ने बताया कि उनके मन में गरीब लोगों की मदद के लिए विचार आया कि कोरोना संकट का समय है और इस समय स्थितियां भी नाजुक है ऐसे में कुछ न कुछ लोगों के लिए जरूर करना चाहिए. इसलिए पल्स ऑक्सीमीटर को बेहद जरूरी मानते हुए इसकी खरीददारी की और शनिवार को यह पचास पल्स ऑक्सीमीटर उपायुक्त को सौंपे हैं.