शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालआईजीएमसी में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया. यहां कैंटीन में समोसे से साबुन निकला. डॉक्टरों ने इसको लेकर नाराजगी जताई. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा पहली बार नही हुआ. पहले भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं किया गया. डॉक्टरों ने बताया उन्होंने इस मामले की शिकायत अस्पताल के एमएस डॉक्टर जनकराज से की है.
डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कैंटीन में खाने के दौरान खाने से कॉकरोच निकले. 15-15 घंटे ड्यूटी देने के बावजूद कैंटीन में गंदगी परोसी जाती है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कैंटीन संचालक के खिलाफ कदम उठाने की बात कही. आईजीएमसी में कैंटीन का संचालन निजी हाथों में है. अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं मरीजों के साथ बाहर से आने वाले लोग भी खाना खाते हैं. खाने की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठे ,लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.