शिमला: राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. देर शाम को कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि राजधानी शिमला में बारिश हो रही है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिसके चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में वाहन चलाने की एडवाइजरी जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी की गई है.
चौपाल-देहा सड़क मार्ग पर खिड़की क्षेत्र में फिसलन है. शिमला-रामपुर सड़क मार्ग पर नारकंडा क्षेत्र में फिसलन है. शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग पर खड़ापत्थर क्षेत्र में फिसलन है. शिमला पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि लगातार बर्फबारी होने के कारण उपरोक्त सड़क मार्गों पर यात्रा न करें और अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें. मौसम विभाग की ओर से 2 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है और इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. हालांकि आज दिन भर शिमला शहर सहित कई क्षेत्रों में बारिश होती रही, लेकिन आगामी 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है.