हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बर्फबारी के बाद बागवान खुश, सेब की अच्छी पैदावार की जगी उम्मीद - himachal Snowfall news

रामपुर में बुधवार रात से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सूखे से परेशान बागवानों और किसानों ने राहत कि सांस ली है. वहीं, रामपुर कुछ सड़क मार्गों पर यातायात भी प्रभावित हुए हैं.

Snowfall in rampur
रामपुर में बर्फबारी

By

Published : Feb 4, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:17 PM IST

रामपुर: प्रदेश के साथ-साथ जिला के रामपुर क्षेत्र के लोगों को भी बीते एक महीने से चल रहे सूखे से निजात मिली है. लंबे अरसे के बाद बुधवार रात से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सूखे से परेशान बागवानों और किसानों ने राहत कि सांस ली है.

क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि बीते लगभग एक महीने से बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. बागवानों को काम करने में परेशानी आ रही थी. बागवानों के सेब के सभी कार्य प्रभावित हो चुके थे, जिनमें तोलिया बनाना, कटिंग करना, खाद डालना व नए पौधे रोपना जैसे काम शामिल हैं, लेकिन अब बारिश व बर्फबारी के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है.

वीडियो.

यातायात भी प्रभावित

जिला के नारकंडा में बर्फबारी होने से रामपुर और किन्नौर क्षेत्र से शिमला व आगे जाने बाली बसें और यातायात वाया बसंतपुर और सुन्नी मार्ग से हो कर जा रही हैं. ननखड़ी क्षेत्र मैं अभी तक आदा फुट बर्फबारी दर्ज की गई है और बर्फबारी का दौर अभी जारी है.

पढ़ें:कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाकों में बारिश जारी

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details