रामपुर: प्रदेश के साथ-साथ जिला के रामपुर क्षेत्र के लोगों को भी बीते एक महीने से चल रहे सूखे से निजात मिली है. लंबे अरसे के बाद बुधवार रात से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सूखे से परेशान बागवानों और किसानों ने राहत कि सांस ली है.
क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि बीते लगभग एक महीने से बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. बागवानों को काम करने में परेशानी आ रही थी. बागवानों के सेब के सभी कार्य प्रभावित हो चुके थे, जिनमें तोलिया बनाना, कटिंग करना, खाद डालना व नए पौधे रोपना जैसे काम शामिल हैं, लेकिन अब बारिश व बर्फबारी के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है.