हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी अब बागवानों पर पड़ रही 'भारी', बागवानी के कार्य करने में आ रही है दिक्कतें - बर्फबारी अब बागवानों के लिए भी चिंता का विषय

प्रदेश में लंबे समय से बर्फबारी अब किसानों और बागवानों के लिए भी चिंता का कारण बनती जा रही है. भारी बर्फबारी होने के चलते बागवान सेब के पेड़ों की कटिंग और अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

Snowfall poses trouble for apple growers in himachal
बर्फबारी अब बागवानों पर पड़ रही 'भारी'

By

Published : Jan 30, 2020, 8:25 PM IST

रामपुर: प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बीते कुछ समय से लगातार हो रही बर्फबारी अब बागवानों के लिए भी चिंता का विषय बनती जा रही है. बागवान इन दिनों अपने बगिचों में सेब के पेड़ों की काट-छांट, पेड़ों में खाद डालना, तोलिए बनाने और सेब के नए पौधें लगाने का काम करते हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते ग्रामीण बागवानी का कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि सर्दी के मौसम में ही सेब के पेड़ों की कटिंग और नए पौधे रोपने का काम किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त साल के बाकी समय में यह कार्य नहीं किए जा सकते. समय रहते अगर बर्फबारी का दौर नहीं थमा तो आने वाले समय में बागवानों को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

इस बारे में बागवान काशापाट चूड़ाराम का कहना है कि काशापाट की पांचायत में लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में यहां पर तीन से चार फीट तक बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर ही नहीं जा पा रहे हैं. जिसका सीधा असर उनके बागवानी के कार्यों पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में रिजेक्टेड अभ्यर्थियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है पूरा मामला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details