हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद फलदार पौधे रोपने में जुटे बागवान, बागवानी विभाग ने दी ये सलाह - non authentic plants news

बर्फबारी के बाद फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बागवानी विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही ले.

non authentic plants news
बर्फबारी के बाद फलदार पौधे रोपने में जुटे बागवान

By

Published : Jan 17, 2020, 6:47 PM IST

रामपुर: प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इन दिनों ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है. मांग को देखते हुए कुछ लोग गैर प्रमाणिक और रोग युक्त पौधे बस अड्डों और चौराहों के आसपास बेच रहे हैं.

वहीं, बागवानी विभाग ने भी इस तरह पौधे बेचने वालों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए है, लेकिन ऐसी गतिविधियों को रोकना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है. विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही ले.

वीडियो.

बागवानी विकास अधिकारी डॉ बलवीर चौहान ने बागवानों को पौधे रोपने का कार्य शुरू करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बागवान विभागीय पंजीकृत नर्सरी से ही पौधे खरीदें. बलवीर चौहान ने कहा कि खुले में जो पौधे बिक रहे है वे रोगयुक्त होते है, ऐसे में बागवानों को नुक्सान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details