किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार चौथे दिन भी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तीन दिन के बाद चौथे दिन रविवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी शुरू हुई जो देर शाम जाकर रुकी. बर्फबारी थमने के बाद रिकांगपिओ बाजार के आसपास वाहनों की आवजाही शुरू हो पाई.
चौथे दिन भी किन्नौर में हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - snowfall in himachal
रविवार सुबह से एक बार फिर से किन्नौर में बर्फबारी शुरू हुई जो देर शाम जाकर रुकी. बर्फबारी थमने के बाद रिकांगपिओ बाजार के आसपास वाहनों की आवजाही शुरू हो पाई.
![चौथे दिन भी किन्नौर में हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें snowfall on fourth consecutive day in kinnaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5687194-76-5687194-1578834067823.jpg)
लगातार बर्फबारी और ठंड के चलते किन्नौर में सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि किराए के मकानों में रह रहे कर्मचारियों के पास सबसे बड़ी समस्या बिजली और पानी की उत्पन्न हो गई है. लोगों को कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.
जिला में बर्फबारी से अभी तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. 85 संपर्क मार्ग बर्फबारी के बाद से बंद पड़े हुए हैं. इन संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.