हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौथे दिन भी किन्नौर में हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

रविवार सुबह से एक बार फिर से किन्नौर में बर्फबारी शुरू हुई जो देर शाम जाकर रुकी. बर्फबारी थमने के बाद रिकांगपिओ बाजार के आसपास वाहनों की आवजाही शुरू हो पाई.

snowfall on fourth consecutive day in kinnaur
चौथे दिन किन्नौर में फिर हुई बर्फबारी

By

Published : Jan 12, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:07 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार चौथे दिन भी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तीन दिन के बाद चौथे दिन रविवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी शुरू हुई जो देर शाम जाकर रुकी. बर्फबारी थमने के बाद रिकांगपिओ बाजार के आसपास वाहनों की आवजाही शुरू हो पाई.

लगातार बर्फबारी और ठंड के चलते किन्नौर में सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि किराए के मकानों में रह रहे कर्मचारियों के पास सबसे बड़ी समस्या बिजली और पानी की उत्पन्न हो गई है. लोगों को कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला में बर्फबारी से अभी तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. 85 संपर्क मार्ग बर्फबारी के बाद से बंद पड़े हुए हैं. इन संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details