शिमला:पहाड़ों इलाकों में मौसम ने करवट बदली ली है. रविवार देर शाम से ही शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. कुफरी, नारकंडा और खड़ा पत्थर में अभी भी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते खड़ा पत्थर में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. कुफरी में और महासू पीक में जम कर बर्फबारी हो रही है.
महासू पीक पर चार इंच से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और अभी भी बर्फबारी हो रही है. इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. वहीं, राजधानी शिमला में भी देर रात से बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बर्फबारी से शिमला शहर ठंड की चपेट में आ गया है.
लोग गर्म कपड़ों में लिपट कर अपने घरों से बाहर निकल रहे है. कुफरी में तापमान 0 डिग्री पहुंच गया है. बर्फबारी के बाद शिमला में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग शिमला निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा के देर शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर और चौपाल सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान विभिन्न जिलों में बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें:ठियोग में बारिश और कुफरी में हल्की बर्फबारी शुरू, ठंड में बढ़ोतरी