हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Snowfall in Shimla: अलर्ट के बीच शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, फसलों को नुकसान, यातायात ठप - शिमला में बर्फबारी

शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शाम से ही कई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे यातायात ठप हो गया है. वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

Snowfall in Shimla
Snowfall in Shimla

By

Published : Mar 20, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:33 PM IST

अलर्ट के बीच शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी.

शिमला:हिमाचल प्रदेश में अलर्ट के बीच बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सोमवार सुबह से ही जहां बारिश का दौर शुरू हो गया था, तो वहीं शाम होते-होते बर्फबारी भी शुरू हो गई. शिमला सहित कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हो रही है. वहीं, शिमला के नारकंडा, फागू, ठियोग, कोटखाई और कई इलाकों में दोपहर बाद से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी.

नारकंडा में अब तक तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है, जिससे सड़कों पर यातायात ठप हो गया है. ओलावृष्टि और बर्फबारी ने किसानों-बागवानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. कुफरी, फागू, चियोग, भाइला, चड़ैल, कंडाघाट, नारकंडा और चायल के कई क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे सेब समेत स्टोन फ्रूट और मटर व फूल गोभी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटों से कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. मंगलवार को निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि ऊपरी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

बता दें कि इस बार फरवरी माह में कम बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे सूखे जैसे हालात बन गए थे. वहीं, इसका असर फसलों पर भी पड़ा. प्रदेश में मार्च के पहले 19 दिन में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. लेकिन अब दो दिन से बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:झमाझम बारिश के बाद हिमाचल में लौटी ठंड, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details