शिमला:हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही. प्रदेश के ऊपरी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं. ऐसे में पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी सोमवार को शहर के साथ सटे पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी हुई है. पूरा कुफरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला का रुख कर रहे हैं.
टूरिस्ट पहुंच रहे शिमला: बर्फ देखने की चाह लिए सैलानी भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. कुफरी पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी में खूब इंज्वाय किया. पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने बर्फबारी के नजारों के बीच घुड़सवारी का भी मजा लिया. पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी देखकर बहुत खुश हैं. कुछ ऐसे भी सैलानी थे जिन्होंने पहली बार बर्फ देखी. ऐसे में वो ज्यादा उत्सुक नजर आए. वहीं, सैलानियों ने कहा कि यहां का मौसम बहुत सुहावना है और यहां के लोग यहां का खाना भी अच्छा है.
22 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब:बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम फिर करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इससे एक बार फिर ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है.