शिमला: Snowfall In Shimla: नए साल से पहले वीरवार दोपहर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर हल्की बर्फबारी हुई. बर्फ के फाहे देखकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए. रिज मैदान पर हुई हल्की बर्फबारी से ही पर्यटक खुशी से झूम उठे. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना थी. इस बीच राजधानी शिमला शहर में हुई बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है.आने वाले एक-दो दिन तक भी शिमला में मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. ऐसे में बर्फबारी से शिमला का मौसम गुलजार होने की पूरी संभावना है.
पर्यटकों की बढ़ेगी और ज्यादा भीड़: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति, अटल टनल, मनाली, चंबा और किन्नौर के भी कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है. नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. अब बर्फबारी होने से पर्यटकों की भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. (Snowfall In Himachal Pradesh)