शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई. वहीं, आजशिमला में मौसम ने अचानक करवट ली और बर्फबारी शुरू हो गई. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम ने करवट बदली और कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई. मौसम विभाग ने आज कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी.
शिमला के ऊपरी क्षेत्रों मौसम ने करवट बदली है. आज शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. बुधवार दोहपर बाद कोटखाई, नारकंडा और रोहड़ू में बर्फबारी हुई. नारकंडा और हाटू माता मंदिर में पांच से सात मिनट तक बर्फ के हल्के फाहे गिरे. नारकंडा में बर्फबारी देख पर्यटक खुशी से झूम उठे. जबकि रोहड़ू खड़ापत्थर में दो इंच से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. इससे स्थानीय बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. बागवान काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे.
वहीं, शिमला शहर में सुबह से आसमान साफ था. शाम के समय आसमान में हल्के बादल छाए हुए है. मौसम विभाग ने आज रात को भी शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की आशंका जताई है. जबकि वीरवार से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बर्फबारी हुई है. खासकर शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में कुछ देर तक बर्फ की फाहे गिरी है. जबकि अनेक क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. उन्होंने कहा प्रदेश में आगामी 8 से 10 दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा और इस दौरान बारिश और बराबरी की काफी कम संभावना है. हालांकि, मैदानी इलाकों में दोनों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में सूखे जैसे हालात, 20 साल का टूटा रिकॉर्ड, सबसे कम हुई बारिश और बर्फबारी