हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बारिश से लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग

मौसम के करवट बदलते ही रामपुर और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. बारिश होने से व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है. व्यापारी भी आग जलाकर ठंड से बच रहे हैं और समय बीता रहे हैं.

Traders of Rampur market
रामपुर बाजार के व्यापारियों

By

Published : Jan 28, 2020, 4:29 PM IST

रामपुर:मौसम के करवट बदलते ही रामपुर और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए रामपुर बाजार में लोग आग का सहारा लेते नजर आए.

रामपुर में दिन के समय तापमान 13 डिग्री और रात के समय तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार क्षेत्र में ठंड बहुत बढ़ गई है. ठंड से लोग घरों में दुबके हुए हैं. इसके साथ ही ठंड की वजह से लोगों का रोजमर्रा का कामकाज भी प्रभावीत हो रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, रामपुर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि बारिश होने से उनके व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है. बर्फबारी व बारिश के कारण लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए नहीं आते हैं . ऐसे में व्यापारी भी आग जलाकर ठंड से बच रहे हैं और समय बीता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के विवादित बोल पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details