रामपुर:मौसम के करवट बदलते ही रामपुर और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए रामपुर बाजार में लोग आग का सहारा लेते नजर आए.
रामपुर में दिन के समय तापमान 13 डिग्री और रात के समय तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार क्षेत्र में ठंड बहुत बढ़ गई है. ठंड से लोग घरों में दुबके हुए हैं. इसके साथ ही ठंड की वजह से लोगों का रोजमर्रा का कामकाज भी प्रभावीत हो रहा है.