हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर से बर्फबारी हुई शुरू, तापमान में गिरावट से बढ़ी लोगों की परेशानी - रामपुर न्यूज

रामपुर बुशहर के ऊपरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो चुकी है. फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Snowfall in rampur shimla
रामपुर में बर्फबारी

By

Published : Jan 21, 2020, 5:46 PM IST


रामपुर:जिला शिमला में रामपुर बुशहर के ऊपरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो चुकी है. इससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. ऐसे में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. सराहन क्षेत्र में भीमाकाली मंदिर के पास पहले भी भारी बर्फबारी हुई थी, लेकिन अब फिर से यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

लोगों का कहना है कि अभी पहली बर्फबारी से राहत नहीं मिल पाई थी, लेकिन आज फिर से यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में पानी, बिजली की व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प पड़ जाती है. बर्फबारी से बीते दिनों बिजली की तारें टूट चुकी थी. इसके चलते कई दिनों बाद ही बिजली बहाल हुई थी. वहीं, पानी की पाइप में भी पानी जम जाने के बाद घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. लोगों को बर्फ पिघलाकर पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा था.

वहीं, अब फिर बर्फबारी शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के 'बॉस' बनने के बाद 'जश्न में डूबा हिमाचल,आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details